Facebook का आविष्कार किसने किया और कब?

फेसबुक की खोज किसने किया? दोस्तों फेसबुक के बारे में तो आप सभी को पता होगा कि यह एक सोशल मीडिया ऐप है, इसके साथ में ये इंटरनेट के ऊपर चलने वाली मुफ्त सोशल मीडिया नेटवर्किंग सर्विस भी है। 

इसके माध्यम से आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो आप दूसरों से बड़े ही आसानी से बातचीत कर सकते हैं 

यह एक ऐसी सोशल मीडिया है जिसमें हम अपने रिलेटिव,दोस्त परिचित लोगों से संपर्क कर सकते हैं वह भी मुफ्त में, साथ ही साथ हम इस एप से नए दोस्त बना सकते हैं उन्हें sms,कॉलिंग,वीडियो के द्वारा उनसे हम संपर्क में रह सकते हैं।

Facebook का आविष्कार किसने किया और कब?

यह इतनी लोकप्रिय सोशल मीडिया है कि इसमें हर महीने  करीब 2 बिलियन लोग एक्टिवेट रहते हैं। क्या आपको मालूम है कितनी सारी सुविधा फ्री में देने वाले व्यक्ति कौन है यदि नहीं और अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook का आविष्कार किसने किया है और कब किया है तो आज के साथ कल को आप को पूरा पढ़ना होगा।


    फेसबुक क्या है?

    फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर अमेरिकी ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट है। इसका मुख्यालय मैलोनो पार्क कैलिफोर्निया में स्थित है। आप 

    इसका प्रयोग इंटरनेट से कनेक्ट होकर आप सभी डिवाइसेज जैसे मोबाइल,टैबलेट,लैपटॉप,कंप्यूटर में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

    आप इसमें अपना प्रोफाइल फ्री में बना सकते हैं (मतलब अपने बारे में जानकारी) बनाकर दूसरे लोगों से जुड़े रह सकते हैं। आप इसमें अपने images,post को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक हमें बिजनेस पेज और ग्रुप बनाने की सुविधा देती है जिससे कि हम अपने सामान को बेच और खरीदी free में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। आप फेसबुक के जरिए अपने फेसबुक दोस्तों के एक्टिविटी के नोटिफिकेशन भी देख सकते हो।


    फेसबुक क्यूँ लोकप्रिय है?

    आज के इस digital technology के जमाने में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह ऑनलाइन मौजूद रहता है। फेसबुक एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर से किसी भी इंसान से संपर्क करना मुमकिन है। आप अपने विचार,लेख, इमेज के जरिए  वीडियो हो या ऑडियो call हर तरह के सरल तरीकों से कनेक्ट हो सकते हैं।


    फेसबुक का मालिक कौन है

    यहां पर हर वक्त मिलियंस में लोग एक्टिवेट रहते हैं। सायद दुनिया का एकमात्र ऐसा जगह है जहां पर एक साथ मिलियंस में लोग रहते हैं,क्योंकि यह हमें दूसरों के साथ जुड़े रहने के लिए सदस्यता फ्री में देता है।

     एक तरफ से यह यह बहुत ही बड़ी बिजनेस मार्केटप्लेस है जहां पर बिजनेस करने के लिए काफी संख्या में ऑडियास से जुड़ना बहुत ही आसान है।घर बैठे बड़े स्तर पर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह एक बहुत ही बड़ा डिजिटल मार्केटिंगप्लेस है।


    फेसबुक का आविष्कार किसने किया?

    फेसबुक का आविष्कार Mark Zuckerberg ने किया था. इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग सर्विस को Mark Zuckerberg ने अपने कॉलेज हावर्ड यूनिवर्सिटी के classmate,roommate दोस्तो (Dustin Moskowitz,Eduardo saverin,Chris Hughes ,andrew) के साथ मिलकर इस फेसबुक सोशल मीडिया नेटवर्किंग का आविष्कार उन्होंने सन 2004 में ने किया था।

    शुरुआत में या सोशल मीडिया वेबसाइट केवल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ही सीमित की गई थी। लेकिन बाद में इसको यूनाइटेड स्टेट और कनाडा के अन्य बोस्टेड एरिया के यूनिवर्सिटी में भी शुरू कर दिया गया।

    सन 2006 सितंबर में फेसबुक को पब्लिक के लिए भी एप्लीकेबल कर दिया लेकिन कुछ नियमों के साथ। शर्त यह थी कि एक ईमेल आईडी और13 वर्ष के ऊपर लोग ही इसमें फ्री में साइन अप कर सकते हैं। 


    फेसबुक कब आविष्कार हुआ?

    इस पॉपुलर सोशल मीडिया का अविष्कार मार्क जुकरबर्ग ने अपने चेर दोस्तों के साथ सन 2004 में अमेरिका में किया था।


    फेसबुक का आविष्कार किस देश में किया गया था?

    फेसबुक का आविष्कार मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका में किया था


    फेसबुक का इतिहास

    आपने यह तो जान लिया कि फेसबुक जनवरी 2004 में लांच हुआ था, पर अभी तक हमने यह नहीं जाना कि फेसबुक कैसे शुरू हुआ तो चलिए अब उसे भी जान लेते हैं। सन 2003 में फेसबुक के मुख्य निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान एक website बनाई थी जिसका नाम था facemash जो कि एक गेम की तरह ही थी।

    जिसे ऑनलाइन खेला जाता था इसमें सबसे पहले आपको दो पहलू बताए जाते थे hot or not जो खेलने का नियम था।

    इसको खेलने पर आपको दो में से एक ऑप्शन को कंपेयर करके बताना होता था। पर आपको दो फोटो दिखाई जाती थी। जिसमें से आपको हॉट व्यक्ति को चुनने के लिए कहा जाता था या फिर इसे बताने के लिए आपके सामने ऑप्शन थी।facemash  ने अपने शुरुआती लगभग 4 घंटों के अंदर 450 visitors को 2200 फोटो के परिणाम कंपेयर करके बता दिया था, जिससे उनकी उम्मीद और बढ़ गई थी।

    इस वेबसाइट को दूसरी जगह कैंपस में भी भेजा गया  परंतु हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जुकरबर्ग के ऊपर copyright violation, और व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए website को बंद करवा दिया गया।

    हालांकि बाद में सारे आरोपों को बाइज्जत बरी कर दिया गया और फिर से जुकरबर्ग ने अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया और एक सोशल मीडिया टूल बना लिया और उसके बाद उस वेबसाइट में उन्होंने सारी images अपलोड कर दी और उसमें like,share,comment का फीचर भी embend कर दिया उसके बाद उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।

    फिर आखरी में तारीख आई 2004 जनवरी के महीने का, मार्क Zuckerberg एक नई वेबसाइट के लिए कोड लिख रहे थे जो वेबसाइट थी “thefacebook” जो एक क्रिमसन की संपादकीय में facemash के बारे मे आने वाली ad से  लिया गया था।

    इसके पीछे की वजह थी कि दुनिया भर के लोगों को एक साथ एक जगह जोड़ने की जिसके लिए सारी तकनीकी जुगरबर्ग के पास थी और बे confident थे जुगरबर्ग क्रिम्सन से कहा कि कैंपस में यूनिवर्सल फेसबुक के बारे में बात चल रही है।

    कॉलेज के स्टाफ़ लोग कह रहे थे कि उसको बनाने के लिए वर्षों का समय लग सकता है परंतु मुझे यह मूर्खतापूर्ण लग रहा है क्योंकि जिस काम को वह वर्षों में करने के लिए कह रहे हैं वह मैं 1 हफ्ते भर में कर सकता हूं।

    इसे बनाने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत थी  जिसके लिए जुगाड़ वर्ग ने अपने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अपने मित्र  Eduardo saverin के साथ  $1000 का इन्वेस्टमेंट वेबसाइट में करवाया और उसके बाद  उन्होंने 4 फरवरी 2004 को thefacebook नाम से thefacebook.com को लॉन्च कर दिया।

    Facebook के कुछ रोचक तथ्य

    अब चलिए Facebook के कुछ इंट्रेस्टिंग Facts के बारे में जानते हैं.

    1. फेसबुक ने यह दावा किया है कि 2018 की रिसर्च के अनुसार उसके monthly2.3 मिलियन से भी ज्यादा यूजर एक्टिवेट है।

    2. फेसबुक विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल app था।

    3. 2010 से लेकर नवंबर 2020 तक इलेक्शन के हिसाब से फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला #6 वें नंबर पर है।

    4. फेसबुक के icin नीले होने की वजह फेसबुक के मुख्य निर्माता मार्क जुकरबर्ग की colorblind बीमारी है जिसकी वजह से उन्हें हरा और लाल रंग पता नहीं चलता है।

    5. फेसबुक में 70 से भी ज्यादा भाषाएं उपलब्ध है।

    6. फेसबुक के आदमी के अलावा किसी भी आदमी को permanently ब्लॉक किया जा सकता है।


    आज हमने क्या सीखा

    मुझे उम्मीद है की आपको मेरी आज की यह लेख जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको हमारे आर्टिकल के द्वारा संपूर्ण जानकारी दी जाए, जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के विषय खोजने की जरुरत ही नहीं हो।

    जिससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर आपको सारी  information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के विषय में कोई भी doubt हो या फिर आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल में कुछ सुधार हो तो उसके लिए नीचे comment जरुर करें।

    यदि आपको हमारा यह पोस्ट Facebook का आविष्कार किसने किया और कब? पसंद आया या फिर कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter,Instagram और दुसरे Social media sites पर share कीजिये।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    1 Comments

    Previous Post Next Post